शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार में भारी उतार-चढ़ाव,निफ्टी 21,सेंसेक्स 89 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार में तेजी रही। S&P 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। डाओ एक महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 डाओ जोंस कल करीब 320 अंक चढ़कर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक कल करीब 65 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज यूएस फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। यूरोप के बाजार तेजी के साथ बंद हुए। आज जापान का बाजार बंद है। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 71,674 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,403 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,710 का निचला स्तर तो 21,931 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 45,829 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,655 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.12% या 89 अंक चढ़ कर 72,101 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.10% या 21 अंक चढ़ कर 21,839 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.16% या 74 अंक गिर कर 46,311 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 130 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 425 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 500 अंक सुधरा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स रहा जिसमें 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं मारुति सुजुकी में 3% तक की बढ़त देखने को मिली। मारुति सुजुकी पहली बार 12,000 के पार निकला। पावर ग्रिड में 2.2% और नेस्ले में 1.90% तक की मामूली बढ़त देखने को मिली। आज टाटा ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील रहा जिसमें 2% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं टाटा कंज्यूमर में 2% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं टाटा मोटर्स 1.4% और सिप्ला 1.30% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में प्राज इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 9.1% तक की तेजी रही। वहीं जोमैटो में 5% की बढ़त रही। एस्टर डीएम हेल्थकेयर की ओर से गल्फ कारोबार को बेचने की प्रक्रिया लगभग पूरी होने की खबर से शेयर में 3% तक की मजबूती रही। वहीं टाटा केमिकल 8% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें आईआईएफल (IIFL) फाइनेंस रहा जिसमें 6.5% तक की कमजोरी दिखी। वहीं एल्गी इक्विपमेंट 4.90%, ब्लू स्टार 3.5% और धानुका एग्रीटेक में 2.80% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें मेट्रो ब्रांड रहा जिसमें 12% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं रेनबो चिल्ड्रेन में 10% की बढ़त देखने को मिली। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स 7.30% और सीजी पावर 5% तक चढ़ कर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 20 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"