शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, निफ्टी 201,सेंसेक्स 692 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में चौतरफा तेजी रही। नैस्डैक 2% उछलकर नये रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

 1.2% के उछाल के साथ S&P 500 ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। 100 अंकों के उछाल के साथ डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। NVIDIA का मार्केट कैप $3 लाख करोड़ के पार चला गया। यह अब अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी एप्पल से भी आगे निकल गई है। कल बैंक ऑफ कनाडा ने 0.25% की रेट कटौती का ऐलान किया है। आज यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की पॉलिसी में भी 0.25% कटौती की उम्मीद जताई गई है। यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 74,475 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 75,298 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,642 का निचला स्तर तो 22,910 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.93% या 692 अंक चढ़ कर 75,074 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.89% या 201 अंक चढ़ कर 22,821 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 48,907 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,673 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.48% या 237 अंक चढ़ कर 49,292 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 1214 अंकों की तेजी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 553 अंकों की मजबूती देखी गई। पिछले तीन दिनों से बाजार में चल रहे भारी उठा-पटक के बीच सामान्य कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में आईटी शेयरों, सरकारी कंपनियों के अलावा रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसके अलावा जिन इंडेक्स में बढ़त दिखी उसमें इन्फ्रा, एनर्जी और मेटल शामिल रहे। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में आज दबाव दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक (HCL) 4%, टेक महिंद्रा 4%, एसबीआई (SBI) लाइफ 3.80% और श्रीराम फाइनेंस 3.70% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 2.75%,एचयूएल (HUL) 2.20%, हीरो मोटोकॉर्प 2.20% और एशियन पेंट्स 1.95% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में UNO मिंडा रहा जिसमें 12.6% तक की तेजी दिखी। BHEL (BHEL) में ऑर्डर के दम पर 9% का उछाल दिखा। भागीरधा केमिकल में ब्लॉक डील के कारण 9% और आईटीसी (ITC) 0.85% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें वेंड इंडिया रहा जिसमें 20% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं आईएफबी (IFB) इंडिया भी 19% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वॉ टेक वॉबाग भी 14.50% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। मझगांव डॉक में 13% की शानदार बढ़त दिखी। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें होनासा कंज्यूमर रहा जिसमें 4.50% तक की गिरावट देखने को मिली। जीएचसीएल (GHCL) 4%, विजया डायग्नोस्टिक 3.20% और ऑलकार्गो गति 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 6 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"