बाजार में अपट्रेंड जारी रहने के संकेत, बैंक निफ्टी में करेक्शन पर खरीदारी करें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (19 से 23 फरवरी) में बेंचमार्क सूचकांक में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला। तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी में 0.70% का नुकसान दिखा, जबकि सेंसेक्स 715 अंक जोड़ कर बंद हुआ।