
गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Godrej Industries Ltd) की सब्सीडियरी कंपनी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (Godrej Agrovet Ltd) ने सिंगापुर की कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत सिंगापुर की टेमासेक (Temasek) कंपनी गोदरेज एग्रोवेट में 19.99% की हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा 572 करोड़ रुपये में होना तय हुआ है।
यब निवेश प्राथमिक और माध्यमिक निवेश का संयोजक होगा। कंपनी के प्राथमिक निवेश से जीएवीएल (GAVL) की भावी विस्तार योजनाओं को फायदा पहुँचेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:37 बजे 0.68% की बढ़त के साथ यह 310.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)
Add comment