
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Infrastructure Ltd) के वरोरा (Warora) पावर संयंत्र से उत्पादन शुरू हो गया है।
 महाराष्ट्र के नागपुर स्थित वरोरा पावर परियोजना के पहली इकाई के लिए उत्पादन व संचालन शुरू हो गया है। 
परियोजना के दूसरी इकाई पर काम चल रहा है। 
गौरतलब है कि संयंत्र के लिए बीटीजी की आपूर्ति चीन के शंघाई इलेक्ट्रिक से की जा रही है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.54% की बढ़त के साथ यह 18.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment