
जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड (Jet Airways India Ltd) ने एतिहाद (Etihad) कंपनी द्वारा एयरलाइंस में हिस्सेदारी खरीदे जाने संबंधी खबरों का खंडन किया है।
जेट एयरवेज ने अगले दस दिनों में एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में 24% हिस्सेदारी खरीदे जाने पर स्पष्टीकरण दिया है।
कंपनी के अनुसार अभी एतिहाद के साथ किसी तरह का कोई करार नहीं किया गया है। हालाँकि अभी दोनों कंपनियों के बीच संभावित निवेश को लेकर बातचीत की प्रक्रिया जारी है। लेकिन अभी तक किसी तरह के नतीजे पर नहीं पहुँचा जा चुका है।
इससे पहले खबरें आयी थी कि एतिहाद-जेट एयरवेज में साझेदारी के लिए करार हो चुका है। इसके तहत एतिहाद, जेट एयरवेज में 24% हिस्सा खरीदेंगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:30 बजे 4.96% की बढ़त के साथ यह 608.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2013)
Add comment