
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Exide Industries Ltd) कंपनी आईएनजी वैश्य लाइफ इंश्योरंस कंपनी (ING Vysya Life Insurance Company) में बाकी बची हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी आईवीएल में बाकी की बची 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना चाहती है। यह अधिग्रहण लगभग 550 करोड़ रुपये में होगा।जिसके बाद आईएनजी वैश्य पर कंपनी का पूर्ण स्वामित्व होगा।
कंपनी ने आईएनजी समूह (ING Group) से 26%, हेमन्द्र कोठारी समूह (Hemendra Kothari Group) से 16.32% और एनम समूह (Enam Group) से 7.68% की हिस्सेदारी खरीद रही है।
गौरतलब है कि कंपनी पहले ही जुलाई 2005 में आईवीएल में 50% की हिस्सेदारी खरीद चुकी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:52 बजे 1.24% की कमजोरी के साथ 123.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2013)
Add comment