
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में आंध्र बैंक (Andhra Bank) के मुनाफे में 15% की गिरावट दर्ज हुई है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा घट कर 257 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 303 करोड़ रुपये रहा था।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में बैंक की कुल आय 10% बढ़ कर 3469 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 3158 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद बैंक का शेयर भाव 109.60 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 1:10 बजे 5.49% की कमजोरी के साथ यह 111.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2013)
Add comment