
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में सेसा गोवा लिमिटेड (Sesa Goa Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 497 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 692 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 28% की गिरावट आयी है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी भी 91% घट कर 236 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 2617 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:52 बजे 0.34% की कमजोरी के साथ यह 177.70 रुपये पर है।(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2013)
Add comment