
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 8% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 92 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 85 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 24% बढ़ कर 643 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 520 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11 बजे 0.13% की बढ़त के साथ यह 264 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2013)
Add comment