
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) की एक दवा को स्वीकृति दे दी है।
कंपनी की मुपिरोसिन कैल्शियम (Mupirocin Calcium) क्रीम को मंजूरी दी गयी है। इस क्रीम का उपयोग त्वचा संक्रमण से बचने के लिए किया जाता है।
गौरतलब है कि यह मंजूरी ग्लेनमार्क की अमेरिका (America) स्थित सब्सीडियरी कंपनी ग्लेनमार्क जेनेरिक्स लिमिटेड (Glenmark Generics Ltd) को मिली है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 534.60 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 10:50 बजे 0.18% की बढ़त के साथ यह 513.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2013)
Add comment