
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड (Crompton Greaves Ltd) को 189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय 2% बढ़ कर 2971 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में 3028 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
कंपनी के नतीजों की खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बुधवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.60% की बढ़त के साथ यह 108.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2013)
Add comment