
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) का मुनाफा बढ़ कर 213 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 45 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 373% की बढ़ोतरी हुई है।
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 34% बढ़ कर 1381 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 1031 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:40 बजे 1.10% की कमजोरी के साथ यह 498.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2013)
Add comment