
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) के मुनाफे में 21% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 35 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 29 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय 77% बढ़ कर 266 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में 150 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव वापस हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा। दोपहर 12:52 बजे 0.96% की बढ़त के साथ यह 628.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2013)
Add comment