
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में टाइटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Titan Industries Ltd) के मुनाफे में 24% की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 204 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 164 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 23% बढ़ कर 3040 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 2465 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। नतीजे की खबर आने के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर भाव लाल निशान से हरे निशान पर चला गया और 277.50 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि बाद में इसकी बढ़ती में कमी आयी। अंत में
कंपनी का शेयर 2.09% की बढ़त के साथ 275.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2013)
Add comment