
सुजलॉन समूह (Suzlon Group) को कनाडा (Canada) से नया ठेका हासिल हुआ है।
ये ठेका 350 मेगावाट का है।
सुजलॉन की सब्सीडियरी आरईपावर सिस्टम्स एसई (RE Power Systems SE) ने कनाडा की ईडीएफ (EDF) कंपनी के साथ एक करार किया है।
जिसके तहत कंपनी कनाडा में एमएम82 और एमएम92 क्षमता के 175 मेगावाट विंड टर्बाइनों की आपूर्ति करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:40 बजे 8.25% की बढ़त के साथ यह 22.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2013)
Add comment