
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में कमिंस इंडिया लिमिटेड (Cummins India Ltd) के मुनाफे में 66% की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 234 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में यह 141 करोड़ रुपये रहा था।
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 1089 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 962 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के नतीजों की खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए अब इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.99% की बढ़त के साथ यह 488.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2013)
Add comment