शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) को मिले ठेके

आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स (IL&FS Transportation Networks) को दो ठेके हासिल हुए हैं।

कंपनी को यह ठेके हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Haryana Urban Development Authority) और एनएचएआई (NHAI) से मिले हैं।
पहला ठेका कंपनी और उसकी सब्सीडियरी आईएलऐंडएफएस रेल (IL&FS Rail) के कंसोर्टियम को हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने रैपिड मेट्रोरेल गुडगाँव साउथ एक्सटेंशन परियोजना के विस्तार के लिए दिया गया है। इसके तहत सिकंदरपुर स्टेशन से लेकर गुड़गाँव सेक्टर-56 तक 6.5 किलोमीटर लंबी रेलमेट्रो लिंक एक्सटेंशन के विस्तार का कार्य किया जाना है। यह ठेका डिजाइनिंग, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण आदि के आधार पर दिया गया है। कंपनी को वित्तीय समझौते के आधार पर 1,500 करोड़ रुपये का ऋण भी प्राप्त हुआ है।
दूसरा ठेका एनएचएआई की ओर से महाराष्ट्र राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 50 पर खेड-सिनार सेक्शन में सड़क को 4 लेन करने के कार्य के लिए मिला है। यह ठेका डीबीएफओटी आधार पर मिला है। यह ठेका 1348.20 करोड़ रुपये का है।
शेयर बाजार में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर आज के कारोबार में 178.75 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 1.63% की बढ़त के साथ 177.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"