शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के मुनाफे में मामूली बढ़त

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) का कंसोलिडेटेड 1% मुनाफा बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 145 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 144 करोड़ रुपये रहा था। 
जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आय 19% बढ़ कर 304 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 255 करोड़ रुपये रही थी। 
सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 9% बढ़ कर 505 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि बीते वर्ष 463 करोड़ रुपये रहा था।  
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 27% बढ़ कर 1048 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल कंपनी की कुल आय 825 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
कंपनी के नतीजों की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.88% के नुकसान के साथ 253.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"