शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनटीपीसी (NTPC) का मुनाफा बढ़ कर 4382 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (National Thermal Power Corporation) के मुनाफे में 69% का इजाफा हुआ है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 4382 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2593 करोड़ रुपये था। 
इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी 6% की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 17349 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 16362 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 28% बढ़ कर 12591 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल 9813 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय बीते वर्ष के 65893 करोड़ रुपये के मुकाबले 5% बढ़ कर 69377 करोड़ रुपये हो गयी है। 
कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 160.20 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:58 बजे 0.51% की बढ़त के साथ यह 157.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 मई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"