शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आरकॉम (RCOM) का मुनाफा घटा, आमदनी बढ़ी

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 303 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 332 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 8.7% की गिरावट आयी है। 
हालाँकि जनवरी-मार्च 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में 12.2% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी बढ़ कर 5956 करोड़ रुपये हो गयी है, पिछले साल की इसी तिमाही में यह 5310 करोड़ रुपये रही थी। 
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 672 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 928 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 27.6% की गिरावट आयी है। 
हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय में 6.85% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी बढ़ कर 21778 करोड़ रुपये हो गयी है, पिछले साल की इसी तिमाही में यह 20382 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आये है। इसलिए शेयर बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 0.55% की बढ़त के साथ 110.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"