

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को जून महीने में विभिन्न स्तरों पर कई ठेके मिले हैं।
ये ठेके 3057 करोड़ रुपये के हैं।
कंपनी को 1808 करोड़ रुपये का ठेका रिहायशी इमारतों और अस्पताल के निर्माण के लिए दिया गया है। कंपनी के जल एवं ऊर्जा विभाग को 628 करोड़ रुपये का ठेका झारखंड जल संसंधान विभाग से सिविल और इलेक्ट्रॉनिक कार्यों के लिए दिया गया है।
कंपनी के बिजली ट्रांसमिशन एवं वितरण विभाग को 442 करोड़ रुपये का ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से डि़जाइनिंग, इंजीनियरिंग, उत्पदान, आपूर्ति, जाँच और कमिशनिंग के लिए दिया गया है।
कंपनी के हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर विभाग को 179 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर भी कई अतिरिक्त ठेके मिले हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 1,444.95 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 12:10 बजे 2.66% की मजबूती के साथ 1,441.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2013)
Add comment