शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इन्फोसिस (Infosys) ने फिर चौंकाया, शेयर 13% तक उछला

इन्फोसिस (Infosys) ने अपने तिमाही नतीजों से बाजार को चौंकाने का सिलसिला इस बार भी नहीं छोड़ा, बस गनीमत यह रही कि इस बार अच्छे ढंग से चौंकाया। 
कंपनी के नतीजे बाजार को खुश करने वाले रहे और इसका शेयर भाव सुबह शुरुआती कारोबार में करीब 13% उछल गया है। कंपनी के सीईओ और एमडी एस. डी. शिबुलाल ने अपने बयान में कहा, “साल की बाकी अवधि के लिए हम आशान्वित, लेकिन सावधान हैं।” कंपनी के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति के कंपनी में कार्यकारी चेयरमैन के रूप में वापस लौटने के बाद से यह इसका पहला तिमाही नतीजा है।
कंपनी की आमदनी और मुनाफे के आँकड़े विश्लेषकों के अनुमानों से थोड़े ऊपर रहे। इसकी अप्रैल-जून 2013 की तिमाही आमदनी 11,267 करोड़ रुपये रही। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 7.8% और साल-दर-साल 17.2% वृद्धि हुई। इसका तिमाही मुनाफा ठीक पिछली तिमाही से 0.8% घट कर 2,374 करोड़ रुपये का रहा, हालाँकि बाजार का अनुमान इससे ज्यादा गिरावट का था। इसमें सालाना आधार पर 3.7% की बढ़त दर्ज हुई। तिमाही ईपीएस 41.54 रुपये रही। इसमें भी तिमाही-दर-तिमाही 0.8% गिरावट और सालाना 3.7% वृद्धि रही।
कंपनी ने अपने सालाना अनुमानों (गाइडेंस) में डॉलर के आधार पर कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन रुपये की कमजोरी के मद्देनजर रुपये में दिये गये अनुमानों को बढ़ाया गया है। इसने 2013-14 में अपनी सालाना आमदनी 13%-17% तक बढ़ने का अनुमान जताया है। इससे पहले अप्रैल में 2012-13 की चौथी तिमाही और सालाना नतीजे पेश करते समय कंपनी ने 2013-14 में रुपये में अपनी आमदनी 6-10% बढ़ने का अनुमान रखा था। लेकिन उस समय 54.30 रुपये प्रति डॉलर के आधार पर यह अनुमान था, जबकि ताजा अनुमान 59.39 रुपये प्रति डॉलर की विनिमय दर के आधार पर है।
नये ग्राहक बनाने के मोर्चे पर कंपनी के लिए बीती तिमाही अच्छी रही और इसने 66 नये ग्राहक जोड़े। इसने 10,138 कर्मचारियों की भर्ती सकल रूप से की, लेकिन शुद्ध रूप से कर्मचारियों की संख्या केवल 575 बढ़ी है। इससे जाहिर है कि जो नयी भर्तियाँ हुईं, उसने मोटे तौर पर छोड़ कर जाने वाले कर्मचारियों की भरपाई ही की है। कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 30 जून 2013 को 157,263 रही।
सुबह बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर भाव एकदम उछल गया। बीएसई में 2527 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में यह 2779 पर खुला और कुछ ही मिनटों में 2905 तक चला गया। इसका 52 हफ्तों का ऊँचा स्तर 3010 है, जो 7 मार्च 2013 को बना था। सुबह करीब सवा दस बजे यह शेयर 279 रुपये या 11% की उछाल के साथ 2806 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"