
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 12% घटा है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा घट कर 4299 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 4875 करोड़ रुपये रहा था।
हालाँकि, कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 12% बढ़ कर 52502 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 46783 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद बैंक का शेयर 1,575 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 1:32 बजे 2.57% के नुकसान के साथ 1,618.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2013)
Add comment