
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) की दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिली है।
ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सीडियरी कंपनी ग्लेनमार्क जेनेरिक्स इंक (Glenmark Generics Inc) की दवा एकैमप्रोसेट कैल्सियम (Acamprosate Calcium) के एएनडीए को अंतिम मंजूरी दी गयी है। इस दवा का इस्तेमाल नशे (शराब) के मरीजों के इलाज में किया जाता है। गौरतलब है कि यह केम्प्रैल (Campral) की जेनेरिक दवा है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:10 बजे कंपनी का शेयर 3.56% के नुकसान के साथ 548 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2013)
Add comment