
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में इंडियन होटल्स (Indian Hotels) को 19 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी के घाटे में कमी आयी है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 7% बढ़ कर 909 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 853 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे कंपनी का शेयर 0.47% की कमजोरी के साथ 42.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)
Add comment