
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा बढ़ कर 474 करोड़ रुपये रहा है।
बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 425 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 12% की वृद्धि हुई है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 3% घट कर 5838 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6028 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। हालाँकि इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 93.90 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 2:05 बजे 0.21% की कमजोरी के साथ 93.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)
Add comment