

इस दौरान कंपनी का घाटा 3093 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22451 करोड़ रुपये रहा था।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 14% बढ़ कर 1,10,959 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में 97,478 रहा था।
शेयर बाजार में इंडियन ऑयल के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। नतीजे की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर गिरावट से उबर कर हरे निशान पर चला गया और यह 203 रुपये तक ऊपर चला गया। आखिरकार कंपनी का शेयर 0.47% की मजबूती के साथ 201.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)
Add comment