

अप्रैल-जून 2013 की तिमाही में कंपनी को 1139 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 598 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लेकिन इस दौरान कंपनी की कुल आय 3.3% घट कर 32988 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 34110 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए इस खबर की प्रतिक्रिया बुधवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.94% की मजबूती के साथ 241.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)
Add comment