
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में भूषण स्टील (Bhushan Steel) का मुनाफा घट कर 76 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 206 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 63% घटा है।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 12% घट कर 2494 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2846 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.12% के नुकसान के साथ 449.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2013)
Add comment