
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) ने अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है।
ऑलकार्गो ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी एक्यूहोल्ड एनवी (Ecuhold NV) के जरिये अमेरिकी कंपनी इकोनोकराइब कॉन्सोलिडेटर्स (Econocaribe Consolidators) का अधिग्रहण किया है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 10.64% की बढ़त के साथ 99.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2013)
Add comment