
क्लच ऑटो (Clutch Auto) के धोखाधड़ी मुकदमे को सही ठहराया गया है।
अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने नैविस्टार (Navistar) के खिलाफ क्लच ऑटो के मुकदमे को सही ठहराते हुए इसे बरकरार रखने की अनुमति दी है।
शिकागो कोर्ट ने नैविस्टार की धोखाधड़ी के मुकदमे को रद्द करने की अपील खारिज कर दी है।
गौरतलब है कि 18 मई 2008 को क्लच इंडिया ने नैविस्टार के साथ एक आपूर्ति समझौता किया था। इस समझौते के तहत क्लच इंडिया, नैविस्टार के लिए क्लचेच का उत्पादन और आपूर्ति करती थी। नैविस्टार पर आरोप है कि उसने समझौते का उल्लंघन करते हुए 52 लाख डॉलर के क्लचेच खरीदने से इंकार कर दिया।
Add comment