
रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) ने एपिरस (EPIRUS) के साथ समझौता किया है।
रैनबैक्सी ने एपिरस बायोफार्मास्युटिकल्स इंक (Epirus Biopharmaceuticals Inc) की सब्सीडियरी कंपनी के साथ बीओडब्लू015 (BOW015) के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
गौरतलब है कि बीओडब्लू015, इन्फ्लिक्सीमैब का वर्जन है।
समझौते के तहत एपिरस इस उत्पाद का उत्पादन और आपूर्ति करेगी, जबकि नियामकों की मंजूरी के बाद रैनबैक्सी इस उत्पाद को भारत और अन्य विकासशील बाजारों में बेचेगी।
शेयर बाजार में रैनबैक्सी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:25 बजे यह 1.17% की बढ़त के साथ 479.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2014)
Add comment