
क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अपनी दवा फ्यूरोसिमाइड (Furosemide) के 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी इंजेक्शन की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.53% की कमजोरी के साथ 177.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2014)
Add comment