
एलऐंडटी पावर (L&T Power) ने राजपुरा-स्थित सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
इस संयंत्र में 700 मेगावॉट की दो इकाइयाँ हैं। संयंत्र में बिजली उत्पादन के आरंभ के साथ ही पंजाब की बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो जायेगी। इस तरह यह आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पादन करने वाला (पावर सरप्लस) राज्य बन जायेगा और नेशनल ग्रिड को बिजली बेचने की स्थिति में आ जायेगा।
इस संयंत्र का निर्माण एलऐंडटी पावर द्वारा किया गया है और इसमें 90% से अधिक उपकरण एलऐंडटी समूह की कंपनियों से लिया गया है। सुपरक्रिटिकल ब्वायलर और टर्बाइन का निर्माण मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (Mitsubishi Heavy Industries) के साथ एलऐंडटी की संयुक्त उपक्रम कंपनियों द्वारा किया गया है। मार्च 2010 में इस संयंत्र की आधारशिला रखी गयी थी और इसे समय से पूरा कर लिया गया है।
शेयर बाजार में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज दोपहर 12.50 बजे कंपनी का शेयर 0.77% गिर कर 977.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)
Add comment