शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) की 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती माँग की संभावनाओं को भुनाने के लिए कमर कस ली है।
इसके लिए कंपनी ने कारोबारी साल 2014-15 में 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। 
आने वाले समय में भी सूक्ष्म ऋण (Micro Credit) कंपनी का मुख्य कारोबार बना रहेगा। लेकिन कंपनी का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके अलावा सोलर लाइट के लिए कर्ज, बीमा, मोबाइल के लिए कर्ज आदि विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की माँग बढ़ रही है। कंपनी इस माँग को अपने लिए संभावना के तौर पर देख रही है। 
इसके अलावा एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ने उच्च प्रबंधकीय पदों पर फेरबदल की भी घोषणा की है।  
कंपनी ने कारोबारी साल 2014-15 में 125 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जाहिर किया है। साथ ही इसने यह अनुमान भी व्यक्त किया है कि 31 मार्च 2015 तक इसके पोर्टफोलिओ का आकार 4,000 करोड़ रुपये हो जायेगा। इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि कारोबारी साल 2013-14 में मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी अनुमान से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
ध्यान रहे िकि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 21 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 56% बढ़ कर 133 करोड़ रुपये हो गयी है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 85 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
शेयर बाजार में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में मजबूती का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह यह ऊपर की ओर 186.15 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब यह दिन के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और सुबह 09.50 बजे 2.86% की तेजी के साथ 183.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"