शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जनरल मोटर्स (General Motors) ने 824,000 कारें बाजार से वापस ली

जनरल मोटर्स (General Motors) ने अमेरिकी बाजार से अपनी कारें रिकॉल (वापस) की हैं।

जनरल मोटर्स ने वर्ष 2009 से 2011 के बीच बने 824,000 मॉडल बाजार से वापस ले लिए हैं। 

ऐसी खबरें थी कि कंपनी की इन कारों में इग्निशन स्विच की वजह से आग लगने से 31 दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिसमें 12 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हालाँकि कंपनी ने आग लगने की वजह से किसी की मृत्यु होने की खबर से इंकार किया है। कंपनी वापस ली गयी इन कारों के इग्निशन स्विच में बदलाव करेंगी। 

कंपनी की वापस ली गयी इन कारों में शेवरले कोबाल्ट (Cheverolet Cobalt), एचएचआर (HHR), पोंटियाक जी5 (Pontiac G5), पोंटियाक सोलस्टाइसेस (Pontiac Solstices) और सैचर्न स्काई (Saturn Sky) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2014) 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"