
कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) का मुनाफा बढ़ कर 1,216 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 150 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में शानदार वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 14% बढ़ कर 66,790 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 58,736 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस समान अवधि में पिछले साल की तुलना में कंपनी की शुद्ध बिक्री 184 करोड़ रुपये से 40% बढ़ कर 258 करोड़ रुपये हो गयी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 2.66% की बढ़त के साथ 589.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2014)
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 19.91% की बढ़त के सात 41.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2014)
Add comment