शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildon) को बिहार में मिले ठेके

अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildon) को बिहार में नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को बिहार में बिहार पावर वितरण कंपनी से कुल 863.31 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को12वीं राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत समस्तीपुर और पश्चिमी चंपारण जिलों में विद्युतीकरण से संबंधित कार्यों के लिए 379.53 करोड़ रुपये और 347.27 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।  

इसके अलावा कंपनी को 136.51 करोड़ रुपेय के भी अन्य ठेके मिले हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख हैॉ. बीएसई में सुबह 11:35 बजे यह 0.74% की कमजोरी कोे साथ 134 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख