शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Rcom) में होगा एमटीएस (MTS) का विलय

reliance adag logo smallअनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के निदेशक बोर्ड ने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (SSTL) की वायरलेस सेवा का विलय करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

- एमटीएस नाम से मोबाइल सेवा चलाती है एसएसटीएल
- सिस्टेमा श्याम रूस की टेलीकॉम कंपनी सिस्टेमा और भारत के श्याम समूह की साझा कंपनी
- रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को मिलेंगे एमटीएस के 90 लाख ग्राहक
- आरकॉम के पास अभी लगभग 11.8 करोड़ ग्राहक
- एमटीएस का सालाना कारोबार लगभग 1500 करोड़ रुपये का
- विलय के लिए लगभग 4500-5000 करोड़ रुपये का सौदा
- विलय के तहत सिस्टेमा श्याम को मिलेगी आरकॉम की 10% हिस्सेदारी
- सौदे में नकदी का लेन-देन नहीं
- आरकॉम को विलय से मिलेगा स्पेक्ट्रम भी
- स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी एलटीई सेवा के लिए संभव
- विलय से आठ सर्किलों में स्पेक्ट्रम की मियाद बढ़ा सकेगी आरकॉम
- दिल्ली, कोलकाता समेत आठ सर्किलों में 800/850 मेगाहर्ट्ज बैंड में है स्पेक्ट्रम
- मियाद 12 साल बढ़ कर 2033 तक हो जायेगी
- अगले 10 साल तक सिस्टेमा श्याम के स्पेक्ट्रम की किस्तें भरनी होंगी आरकॉम को
- सिस्टेमा के स्पेक्ट्रम की सालाना किस्तें 392 करोड़ रुपये की
- शनिवार को ही विलय पर विचार के लिए बोर्ड बैठक की सूचना दी थी आरकॉम ने
- सोमवार को बोर्ड बैठक में विलय के प्रस्ताव पर लगी मुहर

आज सुबह से ही आरकॉम के शेयर में तेजी का रुख दिख रहा था। विलय के प्रस्ताव को मंजूर करने की औपचारिक खबर आने के बाद से इसमें और ज्यादा मजबूती आयी। यह शेयर दिन के ऊपरी स्तरों के पास ही बंद हुआ। बीएसई में यह 4.65 रुपये या 6.18% की उछाल के साथ 79.90 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह आज 81.15 रुपये तक चढ़ा, जहाँ इसकी उछाल 7.84% की थी। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"