शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस (RIL) का मुनाफा 38.7% बढ़ा, जीआरएम 11.5 डॉलर

ril logoरिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बाजार के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में अपने मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी दर्शायी है।

इसका कंसोलिडेटेड मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2015 में 7,290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 5,256 करोड़ रुपये की तुलना में 38.7% ज्यादा है। अगर ठीक पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2015 के 6,720 करोड़ रुपये के मुनाफे से तुलना करें तो इसमें 8.5% की वृद्धि दर्ज हुई है।
हालाँकि कंपनी के कुल कारोबार में कमी आयी है। इसने अक्टूबर-दिसंबर 2015 की तिमाही में 73,341 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही से 23.9% कम और मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही से 2.4% कम है। कंपनी का तिमाही एबिट मार्जिन 11.0% रहा है, जो साल-दर-साल 5.35% अंक ज्यादा है।
रिलायंस ने तीसरी तिमाही में 11.5 डॉलर प्रति बैरल का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) हासिल किया है, जो बीते सात वर्षों में इसका सबसे ऊँचा स्तर है। कंपनी ने इस बार अपने रिफाइनिंग व्यवसाय में 6,491 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तिमाही एबिट आय हासिल की है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 98.7% ज्यादा है।
कंपनी ने अपने ये कारोबारी नतीजे मंगलवार की शाम बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। लिहाजा इन नतीजों पर बाजार की पहली प्रतिक्रिया बुधवार को ही देखने को मिलेगी। हालाँकि इससे पहले मंगलवार के कारोबार में रिलायंस के शेयर में मजबूती नजर आयी। बीएसई में यह 25.60 रुपये या 2.51% की तेजी के साथ 1043.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"