
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद शुक्रवार को बीएसई में ओएनजीसी (ONGC) के शेयर में गिरावट देखी गयी।
यह शेयर पिछले बंद स्तर 202.80 रुपये की तुलना में आज 200.00 रुपये पर खुला। दोपहर के कारोबार में यह 188.00 रुपये तक फिसल गया, हालाँकि बाद में इसके भाव में सुधार देखने को मिला। अंत में यह शेयर 9.25 रुपये (4.56%) की गिरावट के साथ 193.55 रुपये पर बंद हुआ है।
कल जारी आँकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 ओएनजीसी (ONGC) का लाभ 64% घट कर 1,285.62 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 3,571.2 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 4.64% घट कर 19,359.57 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछली समान तिमाही में कंपनी की आय 20,302.02 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2016)
Add comment