शेयर मंथन में खोजें

इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) को मिली यूएसएफडीए से मंजूरी, शेयर में 12.03% की उछाल

इंडोको रेमेडीज को गोवा में (प्लांट I) ठोस खुराक सुविधा के निर्माण के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

गोवा में कंपनी के तीन फिनिश्ड खुराक सुविधाएं है। प्लांट I में ठोस खुराक, क्रीम्स, मलहम और तरल खुराक उत्पाद के उत्पादन की सुविधा है। इस सुविधा को यूके एमएचआरए, एमसीसी, दक्षिण अफ्रिका और टीजीए ऑस्ट्रेलिया से मंजूरी मिल चुकी है। बीएसई में इंडोको रेमेडीज के शेयर में 32.15 रुपये या 12.03% की जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है। कंपनी के शेयर 267.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 284.15 रुपये पर खुला। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख