
एनटीपीसी ने 195 मेगावाट मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन के यूनिट 4 की शुरुआत की है।
कंपनी ने बाताया इस थर्मल पावर स्टेशन की शुरुआत के साथ मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन की क्षमता 610 मेगावाट हो गयी है और एनटीपीसी समूह की कुल संस्थापित क्षमता 45,593 मेगावाट हो गयी है। बीएसई में एनटीपीसी के शेयर बुधवार 26 मार्च को 1.05 रुपये या 0.82% की गिरावट के साथ 127.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 128.20 रुपये तक उपर चढ़ा था जबकि नीचे की ओर यह 126.90 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 107.20 रुपये था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 160 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)
Add comment