
टोरेंट पावर ने 197.40 मेगावाट विंड पावर परियोजना को विकसित करने के लिए डब्लूटीजी उत्पादन समूह के साथ साझेदारी की है।
यह 197.40 मेगावाट विंड पावर परियोजना की क्षमता को गुजरात के कच्छ और भावनगर जिलों के तीन साइटों में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना मार्च 2017 तक शुरु होने की होने की उम्मीद है। बीएसई में टोरेंट पावर के शेयर पिछले दिन 216.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 218.15 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर 3.35 रुपये या 1.55% की गिरावट 219.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)
Add comment