शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने शुरू की 4 नयी शाखाएँ, शेयर मजबूत

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने तमिलनाडु में अपनी 4 नयी शाखाएँ शुरू की हैं।

ये शाखाएँ बैंक ने राज्य के अलंगुलम, सहपुरम, चोक्किकुलम और थिरुप्पलै में शुरू की हैं। इसके अलावा कंपनी के 70 लाख शेयरों में सौदे हुए हैं, जिससे कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर सोमवार को 87.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 89.50 पर खुला और कारोबार के दौरान 96.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 3.65 रुपये (4.16%) की बढ़त के साथ 91.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख