शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बड़े शेयर सौदे से रिलैक्सो फुटवियर्स (Relaxo Footwears) के शेयर में उछाल

रिलैक्सो फुटवियर्स (Relaxo Footwears) के 3.2 लाख शेयरों (1.5% इक्विटी) में केवल एक सौदे से लेन-देन हुई।

इसके बाद कंपनी के शेयर भाव 20% की जबरदस्त उछाल आयी है।
बीएसई में रिलैक्सो फुटवियर्स का शेयर शुक्रवार के 368.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 375.00 पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 442.10 रुपये और निचला स्तर 375.00 रुपये रहा। शुरुआती कारोबार से ही इसमें लगातार बढ़त का दौर जारी रहा है। कंपनी के शेयर में करीब 2.30 बजे 73.65 रुपये (19.99%) की मजबूती के साथ 442.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख