
ल्युपिन (Lupin) ने बताया है कि कंपनी को एओएन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता भारत 2016 की सूची में शामिल किया गया है।
ल्युपिन 25 सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता कंपनियों की सूची में अकेली फार्मा कंपनी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर मंगलवार को 1,463.05 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज बुधवार को बढ़त के साथ 1,470.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,490.85 रुपये और निचला स्तर 1,469 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 22.50 रुपये (1.54%) की बढ़त के साथ 1,485.55 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 6 अप्रैल 2016)
Add comment