शेयर मंथन में खोजें

केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) को मिले 983 करोड़ रुपये के ठेके, शेयर मजबूत

केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) को कुल 983.69 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी को यह ठेके नहर बनाने के लिए मिले हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में केएनआर कंस्ट्रक्शन का शेयर बुधवार को 503.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 506.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह लाल रेखा से नीचे जाने के साथ ही करीब सवा दस बजे 494.25 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया और करीब तीन बजे इसमें बढ़त शुरू हुई। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 18.50 रुपये (3.67%) की बढ़त के साथ 522.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 7 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख