शेयर मंथन में खोजें

बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) ने की अंतरिम लाभांश की घोषणा, शेयर उछला

बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) ने वित्त वर्ष 2016 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा की है, जिसकी घोषणा निदेशक मंडल की बैठक में 7 जनवरी को की गयी थी।

कंपनी 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 11.50 रुपये (1150%) प्रति शेयर का लाभांश देगी।
बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर सोमवार के 381.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 384.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 438.30 रुपये और निचला स्तर 382.10 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 32.15 रुपये (8.42%) की बढ़त के साथ 413.80 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख